चंडीगढ (वीकैंड रिपोर्ट) : Punjab Assembly Budget : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन ही शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। राज्यपाल ने अभिभाषण के दौरान जैसे ही मेरी सरकार शब्द इस्तेमाल किया कांग्रेस ने हंगामा शुरू कर दिया। नेता प्रतिपक्ष प्रताप बाजवा ने राज्यपाल से कहा कि जब सरकार आपका सम्मान ही नहीं करती तो आप अब मेरी सरकार न कहें। इस पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एतराज जताया।
यह भी पढ़ें : Fake Currency In Maharashtra : YouTube देखकर नकली नोट छापने सीखे, 50 हजार के असली के बदले देता था डेढ़ लाख के नकली
Punjab Assembly Budget : इसी दौरान राज्यपाल भी अभिभाषण पढ़ते हुए मेरी सरकार की जगह केवल सरकार शब्द का इस्तेमाल करने लगे। सदन में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच हंगामा शुरू हो गया। मुख्यमंत्री ने राज्यपाल से नियमों का हवाला देते हुए मेरी सरकार शब्द के इस्तेमाल का आग्रह किया, जिसके बाद राज्यपाल ने फिर से मेरी सरकार शब्द का उपयोग शुरू कर दिया। इस पर नाराज कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। राज्यपाल ने प्रिंसिपल के सिंगापुर जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है मेरे सवालों का सरकार जवाब देगी।