फरीदकोट (विपन मितल) : Congress families joined Akali dal : अकाली-बसपा उम्मीदवार परमबंस सिंह रोमाना राष्ट्रीय प्रधान यूथ अकाली दल की हाजिरी में गांव मुमारा में कई कांग्रेस परिवार पार्टी छोड़कर अकाली दल में शामिल हो गए। इन परिवारों का अकाली दल में शामिल होने पर रोमाना की तरफ से स्वागत किया गया। गांव मुमारा से माणिक सिंह मेंबर पंचायत, चंद सिंह पूर्व मेंबर, रौशन, सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह, मेजर सिंह, बलविंदर सिंह, गुरमेल सिंह, हरविन्दर सिंह, रूपा सिंह, बलदेव मोड़, प्रगट सिंह, जबरजंग सिंह, प्रेमजीत सिंह, गोविन्द सिंह, जसविन्दर सिंह, वीरू सिंह, भलविंदर सिंह समेत कई परिवार कांग्रेस पार्टी को छोड़कर शिअद में शामिल हुए।
यह भी पढ़ें : FIR Against the Constable in Vigilance – इंचार्ज और सिपाही के खिलाफ केस दर्ज, युवक के साथ मारपीट की और धमकाया
Congress families joined Akali dal : शामिल होने वाले परिवारों ने कहा कि वह कांग्रेस की बरसाती नीतियां और झूठे वादों से तंग आकर अकाली दल में शामिल हुए हैं। इस मौके पर परमबंस सिंह रोमाना ने अकाली दल में शामिल होने वाले परिवारों को विश्वास दिलाया ाकि पार्टी में उनको बनता मान सत्कार दिया जाएगा। इस मौके पर चरनजीत कौर मेंबर पंचायत, अमरिंदर सिह पप्पा, बरजिंदर सिंह नंबरदार, गुरचैन सिंह पूर्व सरपंच, साधू सिंह पूर्व सरपंच, गुरप्रीत सिंह, लक्खा आढ़तिया, कवींद्र सिंह, गुरदास सिंह पूर्व प्रधान, कंवरपाल सिंह, बलराज रुपईआंवाला, शेरबाज सिंह भी उपस्थित थे।