
अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट)- CM Mann Summoned Sri Akal Takht : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान गुरुवार को सिखों की सर्वोच्च धार्मिक संस्था श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश हुए। ‘गुरु की गोलक’ को लेकर दिए गए कथित विवादित बयान के मामले में जत्थेदार ज्ञानी कुलदीप सिंह गर्गज द्वारा तलब किए जाने के बाद सीएम मान अमृतसर पहुंचे और सबसे पहले श्री हरिमंदिर साहिब में मत्था टेका तथा कीर्तन श्रवण किया। इसके बाद वे अकाल तख्त सचिवालय पहुंचे। यह पूरा मामला मुख्यमंत्री द्वारा गोलक (धार्मिक दान पात्र) और दसवंध से जुड़ी व्यवस्था पर उठाए गए सवालों से संबंधित है, जिसे अकाल तख्त ने सिख मर्यादा के विरुद्ध और धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला बताया था।
सचिवालय में पेशी, मुख्यमंत्री ने रखा अपना पक्ष
मुख्यमंत्री भगवंत मान अमृतधारी सिख नहीं हैं, इसलिए मर्यादा अनुसार उनकी पेशी अकाल तख्त की फसील पर नहीं बल्कि अकाल तख्त सचिवालय में हुई। सीएम मान ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वे मुख्यमंत्री के रूप में नहीं बल्कि एक सामान्य श्रद्धालु के रूप में नंगे पांव पेश होंगे। बंद कमरे में हुई बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कुछ वीडियो AI से बनाई गई हैं और उनमें उनके कथन को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
सीएम भगवंत मान ने कहा,
“मेरी जो वीडियो सोशल मीडिया में घूम रही है, वह AI से बनाई गई है। मैं हर तरह की फॉरेंसिक जांच के लिए तैयार हूं। मेरी मंशा किसी की आस्था को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।”
उन्होंने आगे कहा कि एसजीपीसी के कामकाज को लेकर उन्हें कई शिकायतें मिली हैं, जो उन्होंने जत्थेदार साहिब के समक्ष रखी हैं।
CM Mann Summoned Sri Akal Takht : अकाल तख्त से टकराव की बात गलत है
सीएम मान ने साफ किया कि वे अकाल तख्त से टकराव नहीं कर रहे हैं और तख्त के हर फैसले को स्वीकार करेंगे।
उन्होंने कहा,
“मेरी पूरी श्रद्धा अकाल तख्त साहिब में है। तख्त जो भी फैसला लेगा, मुझे मंजूर होगा। सरकार धार्मिक ग्रंथों की बेअदबी के खिलाफ सख्त कानून बनाने पर काम कर रही है।”
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





