चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Mann and Opposition Debate : कल पंजाब दिवस है। बुधवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बुलाई गई डिबेट होगी। सीएम मान ने विपक्षी को डिबेट का आमंत्रण दिया है। यह डिबेट लुधियाना के कृषि विश्वविद्यालय में होगी। सूत्रों से जानकारी सामने आई है कि महा डिबेट को लेकर मान सरकार ने एजेंडा बनाया है। महा डिबेट में एसवाईएल समेत 19 मुद्दों पर चर्चा होगी। विपक्षी दल लगातार मांग कर रहे थे कि सरकार बहस का एजेंडा तय करे।
CM Mann and Opposition Debate : यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी है। सीएम मान ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने पोस्ट कर लिखा कि 1 नवंबर को लुधियाना में होने वाली डिबेट का नाम ‘मैं पंजाब बोलदा हां’ होगा। दोपहर 12 बजे पंजाब की प्रमुख राजनीतिक पार्टियां, जो अब तक सत्ता में रही हैं, अपना पक्ष रखेंगी। हर पार्टी को 30 मिनट का समय मिलेगा. पंजाबियों को डिबेट में पहुंचने के लिए खुला निमंत्रण है, पंजाब मांगे जवाब। इससे पहले सीएम मान विपक्षियों को चेतावनी देते हुए स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि “आप अपने साथ कागज भी ला सकते हो पर मैं मुंह जबानी बोलूंगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------