चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : CM Maan Jalandhar House Update : चंडीगढ़ में CM भगवंत मान ने एसएसपी के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग में उन्होंने जालंधर में किराये वाले घर को लेकर बातचीत की है। CM मान ने भाजपा प्रधान सुनील जाखड़ के जरिये इस बात का बयान दिया है। CM ने बताया के उन्होंने अभी तक जालंधर में कोई घर नहीं लिया है। जब वो जालंधर में घर लेंगे तो बता देंगे।
CM Maan Jalandhar House Update : CM ने बताया की यहां वाले घर से उन्हें निकाल दिया जायेगा इसलिए उन्होंने जालंधर में घर ले लिया। CM ने जाखड़ पर पलटवार किया और कहा कि आपके पास कितने घर हो गए। CM मान ने जाखड़ को बातें सुनाते हुए कहा कि फ़िरोज़पुर से निकलने के बाद उन्होंने गुरदासपुर में घर लिया ,और जब वहां से भी निकाल दिए गए तो जाखड़ साहब ने पंचकूला में घर ले लिया। CM ने कहा की जाखड़ साहब को लगा था की उन्हें CM बना दिया जायेगा। लेकिन कांग्रेस ने CM चन्नी को बना दिया। मान ने कहा के अब जाखड़ साहब ने भाजपा में घर ले लिया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------