चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट) : ईद के मौके पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरफ से जहां लोगों को बधाई दी गई वहीं मलेरकोटला के लिए कैप्टन ने बड़े ऐलान किया हैं। उन्होंने मलेरकोटला को राज्य का 23वां जिला घोषित किया है। साथ ही यहां नया डी.सी. नियुक्त करने का ऐलान किया है। इस दौरान उन्होंने मलेरकोटला में एक नया सरकारी मेडिकल कॉलेज, लड़कियों के लिए एक सरकारी कॉलेज और नए बस अड्डे का भी ऐलान किया है। पंजाब में अब 23 जिले हो गए हैं।
सीएम ने कहा कि मलेरकोटला जिले में अमरगढ़ और अहमदगढ़ को भी शामिल किया जाएगा। अभी तक मलेरकोटला संगरूर जिले के तहत आता था। मुख्यमंत्री ने कहा कि नए जिले में कौन-कौन से गांव शामिल किए जाएंगे इसका फैसला बाद में होगा, लेकिन इस जिले का डिप्टी कमिश्नर जल्द ही नियुक्त किया जाएगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------