
एसएएस नगर (वीकैंड रिपोर्ट) – CM Bhagwant Mann will be discharged from hospital in a day or two : कैबिनेट मंत्री एवं आम आदमी पार्टी पंजाब के अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान का हालचाल जानने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री की सेहत में काफी सुधार है। अगले एक-दो दिन में उन्हें छुट्टी मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि वह यहीं बैठकर पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर भी नज़र रखे हुए हैं और अधिकारियों से पल-पल की जानकारी ले रहे हैं।
अमन अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने हाल ही में प्रधानमंत्री के पंजाब दौरे के बारे में उनसे विस्तृत जानकारी ली है और मुख्यमंत्री ने उनसे बाढ़ से पीड़ित लोगों की मदद करने के तरीकों पर भी चर्चा की है। प्रधानमंत्री द्वारा जारी राहत कोष के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने 20 हज़ार करोड़ रुपये की मांग की थी लेकिन प्रधानमंत्री ने केवल 1600 करोड़ रुपये ही जारी किए हैं और यह ऊँट के मुँह में जीरे के समान है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री राज्यपाल के कहे अनुसार पंजाब को राहत कोष जारी करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











