फरीदकोट (विपन मित्तल ) : Christmas Celebrate in School : माउंट लिटरा जी स्कूल में धूम-धाम से क्रिसमस मनाया गया। विद्यालय को क्रिसमस ट्री और गुब्बारों से सजाया गया। स्कूल के चेयरमैन चमनलाल गुलाटी और प्रधानाचार्य डा. यूआर वशिष्ठ, उप प्राचार्य यशु धिगड़ा ने बताया कि यीशु मसीह के जन्मदिन को पूरे विश्व में धूमधाम से मनाया जाता है। क्रिसमस के इस पर्व पर स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा फरीदकोट शहर में निकाली गई शोभा यात्रा में लोगों ने भी उत्साह से भाग लिया। प्रभु यीशु मसीह के गीतों का गुणगान किया।
यह भी पढ़ें : Craft Mela at Devi Talab – श्री देवी तालाब मंदिर में 5 दिवसीय क्राफट मेला शुरू, अलग -अलग राज्यों से आए दस्तकारों ने लगाऐ स्टाल
यह शोभा यात्रा फरीदकोट शहर के बाजारों से होती हुई कैथोलिक चर्च तक पहुंची। विद्यार्थी सांता क्लाज और परियों की वेशभूषा में सुंदर लग रहे थे। बाजारों से निकलते हुए बच्चों को टाफियां तथा चाकलेट्स भी बांटी गई। विद्यालय ने खूबसूरत झांकी के साथ इस शोभा यात्रा की शान बढ़ाई। इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुत किया तथा किडर गार्डन के विद्यार्थियों द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर काफी संख्या में अभिभावक भी मौजूद थे।
Christmas Celebrate in School : उन्हेंने भी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। चमनलाल गुलाटी ने बताया कि इस पर्व को मनाने का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को धर्म निष्पक्षता के विषय में जानकारी प्रदान करना तथा सभी धर्मों का आदर सम्मान करने की सीख देना है। इस प्रकार के कार्यक्रम नियमित रूप से होते हैं। इससे बच्चों को सीखने का मौका मिलता है और शारीरिक और मानसिक विकास होता है। अंत में स्कूल के चेयरमैन इंजीनियर चमन लाल गुलाटी प्रधानाचार्य डॉक्टर वशिष्ठ, स्कूल सचिव पंकज गुलाटी तथा उप प्राचार्य यशु धिगडा ने सभी को क्रिसमस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/E8PqkoZdDO07VDyNSWriQh
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------