
पठानकोट (वीकैंड रिपोर्ट)- Chakki bridge collapsed : बारिश ने बेशक गर्मी और उमस से राहत दिलाई है लेकिन बारिश के कारण परेशानियां भी खड़ी हो गई हैं। जलभराव की स्थिति हर शहर में है जिससे लोग परेशान हुए पड़े हैं वहीं पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के कारण पठानकोट को हिमाचल से जोड़ने वाला पुराना चक्की पुल गिर गया।पठानकोट से अमृतसर तक हाई अलर्ट जारी किया गया है। पठानकोट के स्कूलों-कॉलेजों को बंद रखा गया है।
मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 4 प्रमुख राज्यों राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में माैसम विभाग के अलर्ट के बीच रात से बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में आज शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया गया है। ऊना जिला दंडाधिकारी एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल ने सोमवार, 25 अगस्त को जिला ऊना के सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











