पंजाब (वीकेंड रिपोर्ट) : मशहूर फिल्म अदाकारा और कपिल शर्मा शो में कपिल शर्मा की बुआ बनी उपासना सिंह के खिलाफ पंजाब के मोरिंडा में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार उपासना सिंह और उनकी टीम मोरिंडा शुगर मिल में एक पंजाबी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। पुलिस को इस शूटिंग की जानकारी मिल गई, इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शूटिंग बंद करवा दी।
मोरिंडा थाना के एसएचओ विजय कुमार ने बताया कि उपासना सिंह ने मौके पर शूटिंग की अनुमति नहीं दिखाई। उपासना सिंह और उनकी टीम पर महामारी आपदा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बड़ा सवाल तो यह है कि मोरिंडा शुगर मिल में बिना किसी को जानकारी दिए यह शूटिंग कैसे चल रही थी। इस संबंध में शुगर मिल के अधिकारी तथा गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी कुछ भी नहीं बता पा रहे हैं।
गाइडलाइंस के उल्लंघन के आरोप में गिरफ्तार हुए कलाकार
कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन के आरोप में कलाकार जिमी शेरगिल को बुधवार को पंजाब के लुधियाना में गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले मंगलवार को फिल्म की शूटिंग करने के आरोप में उनका चालान किया गया था। आरोप है कि अदाकार जिमी शेरगिल की शूटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ अन्य नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाईं गईं। पुलिस ने जिमी शेरगिल के साथ उनके साथियों पर भी मामला दर्जकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि पुलिस ने इन सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया था।
पंजाबी अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल के खिलाफ भी पंजाब पुलिस करवाई कर चुकी है। गिप्पी ग्रेवाल पर कोरोना गाइडलाइंस के उल्लंघन का आरोप लगा था। पुलिस के अनुसार, गिप्पी वीकेंड लॉकडाउन में पंजाबी कॉमेडी फिल्म ‘गिरधारी लाल’ की शूटिंग कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो यूनिट शूटिंग के लिए कोई परमिशन भी नहीं दिखा पाई। इसके बाद गिप्पी समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
डीएसपी (राजपुरा) गुरविंदर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह करीब 11 बजे थाना बनूड़ पुलिस को सूचना मिली थी कि गिप्पी ग्रेवाल बनूड़ के गांव कराला में खेतों में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। शूटिंग स्थल पर 100 लोग मौजूद हैं। इस सूचना पर जैसे ही थाना बनूड़ के एसएचओ एसआई बलविंदर सिंह मौके पर अपनी टीम साथ पहुंचे तो भगदड़ मच गई।