बटाला (वीकैंड रिपोर्ट) : Case Against Akali Dal and AAP Candidate : रोड शो निकाल कर चयन कमीशन के आदेशों का उल्लंघन करने वाले शिरोमणि अकाली दल और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों विरुद्ध पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज किए हैं। इस सम्बन्धित थाना सिविल लाइन के ए.एस.आई. गुरप्रीत सिंह ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सुच्चा सिंह छोटेपुर ने अपने समर्थकों के साथ 13 कारों और 15 मोटरसाइकिलों के साथ गांव दीवानीवाल से मसाणियां तक रोड शो निकाल कर चयन कमिशन के आदेशों का उल्लंघन किया है।
यह भी पढ़ें : Sukhbir Accuses for Congress – सुखबीर बादल ने कांग्रेस पर लगाए आरोप, लोगों से किए बड़े-बड़े वादे
पुलिस ने सुच्चा सिंह छोटेपुर विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है। इसी तरह थाना सेखों के ए.एस.आई. संतोख सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने अपने समर्थकों समेत गांव वडाला ग्रंथियां से भागीयां तक रोड शो निकाला था। इस रोड शो दौरान उन्होंने चयन कमीशन के आदेशों की उल्लंघन की है। पुलिस ने शैरी कलसी विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज कर दिया है। रैली दौरान भारी जलसा कर सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने के अंतर्गत थाना श्री हरगोबिन्दपुर की पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार विरुद्ध केस दर्ज किया है।
Case Against Akali Dal and AAP Candidate : इस सम्बन्धित ए.एस.आई. अमरीक सिंह ने बताया कि बीते दिन अकाली दल के उम्मीदवार राजनबीर सिंह घुमाण की तरफ से श्री हरगोबिन्दपुर की दाना मंडी में रैली दौरान 5 हजार से अधिक लोगों का जलसा किया गया था। ऐसा करके उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से कोविड 19 से बचाव के लिए जारी आदेशों का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने रिटर्निंग अफसर विधान सभा चयन हलका श्री हरगोबिन्दपुर के बयानों के आधार पर राजनबीर सिंह घुमाण विरुद्ध बनती धारा के अंतर्गत केस दर्ज किया है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------