
जगराओं (वीकैंड रिपोर्ट) : caravan-e-hunar : 15 फरवरी 2022 महान स्वत्रन्ता सैनानी पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के 157वें जन्मदिन समारोह को समर्पित “कारवां-ए-हुनर” विजेताओं के सम्मान में लाजपत राय DAV कॉलेज, जगराओं के प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप न्यायधीश जगराओं विकास हीरा जी ने की मुख्य मेहमान का स्वागत करते हुऐ कालज के प्रधानाचार्य डाःअनुज कुमार शर्मा ने मुख्य मेहमान तथा विभिन्न स्कूलों से आये हुऐ विद्यार्थियों तथा शिक्षकों का स्वागत किया उन्होने मेहमानों को कालेज के स्वर्णिक इतिहास तथा इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि लाला लाजपत राय को समर्पित इस कार्यक्रम का आयोजन 28 से 31 जनवरी 2022 तक आनलाईन किया गया था जिसमें 13 विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई और हर प्रतियोगिता में सैंकड़ों विद्यार्थियों ने अपनी कला के जौहर दिखाऐ जिसमें निबन्ध लेखन, एकल नृत्य, कविता पाठ, पोस्टर बनाना, मेंहन्दी प्रतियोगिता एवं रंगोली आदि के मुकावले करवाऐ गये
यह भी पढ़ें : Vote without Voter ID – बिना वोटर आईडी कार्ड के भी आप डाल सकते है वोट, जानिए कैसे
इनमें प्रथम, द्वितीय अतः तृतिय तथा सांत्वना पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों के सम्मान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान जश्दीप कौर, जी. एच.जी. एकादमी, जगराओं दूसरा स्थान गोरव गोयल एवं दिब्यम, रूप वाटिका स्कूल, जगराओं अतः तीसरा स्थान दृष्टि, माउंट लिटरा जी स्कूल, मोगा, ऑनलाईन क्विज में प्रथम स्थान नवीन कुमार, सरकारी सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, बघणी, जगराओं एवं दूसरा स्थान नूर खन्ना, डी.ऐ.वी. पब्लिक स्कूल, जगराओं अतः तीसरा स्थान दृष्टि, माउंट लिटरा जी स्कूल, मोगा, वैस्ट ऑफ बेस्ट में प्रथम स्थान कृति जैन, पीस पब्लिक स्कूल, मुलांपुर जगराओं एवं दूसरा स्थान वीरपाल कौर, स्मार्ट सरकारी सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, गालिब कलां और इकजोत कौर, दि युनीराइज बल्ड स्कूल, जगराओं अतः तीसरा स्थान वरलीन कौर सन्धु जी.एच.जी. एकादमी, जगराओं एवं गगनदीप कौर,
caravan-e-hunar : स्वामी रूप चन्द जैन सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं, निबन्ध लेखन में प्रथम स्थान आंचल गर्ग, गुरु हरगोबिन्द पब्लिक सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिधवां खुर्द, एवं दूसरा स्थान लविश कौछड़, एस. एम. एम. मैमोरिअल स्कूल, बधणी कलां, अतः तीसरा स्थान गुरकीरत सिंह बुट्टर, जी. एच.जी. एकादमी, जगराओं एवं सांत्वना पुरस्कार परमदीप कौर, माउंट लिटरा जी स्कूल एवं सुमनदीप कौर, जगत सेवक खालसा सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, मैहणा, वर्किंग मॉडल डिस्पले में प्रथम स्थान गुरजोत कौर दि युनीराइज़ बल्ड स्कूल, जगराओं एवं दूसरा स्थान अनुरीत कौर, पीस पब्लिक स्कूल, मुलांपुर ने रंगोली में प्रथम स्थान अमन अलीझा, माउंट लिटरा जी स्कूल, मोगा एवं दूसरा स्थान कृषिका कटारिया, डी.ऐ.वी. पब्लिक स्कूल, जगराओं अतः तीसरा स्थान हर्षिता एवं मैहक, स्वामी रूप चन्द जैन सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं कविता पाठ में प्रथम स्थान हर्ष कुमार मुक्कड़, सनमति बिमल जैन सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं, अनुरीत कौर, पीस पब्लिक स्कूल, मुलांपुर,
Jalandhar North Seat Equation – जालंधऱ नार्थ में ओवर कॉन्फिडेंस डुबो देगा कई प्रत्याशीयों की नैया, जाने किसमें कितना है दम
अतः तीसरा स्थान निष्ठा कपाही, स्वामी रूप चन्द जैन सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं, सांत्वना पुरस्कार नवरीन कौर, गुरू हरगोबिन्द पब्लिक सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिधवां खुर्द, पोस्टर मेकिंग में हिमानी, दि युनीराइज बल्ड स्कूल, जगराओं एवं दूसरा स्थान मैहकप्रीत कौर, पीस पब्लिक स्कूल, मुलांपुर अतः तीसरा स्थान मनवीर कौर, गुरु हरगोबिन्द पब्लिक सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, सिधवां खुर्द एवं सांत्वना पुरस्कार समरीन कौर भुल्लर, दि युनीराइज बल्ड स्कूल, जगराओं नें मेहिन्दी में प्रथम स्थान खुशप्रीत कौर, स्वामी रूप चन्द जैन सिनियर, सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं, एवं दूसरा स्थान रिया जैन, रूप वाटिका मैहकप्रीत कौर, सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, जगराओं अतः तीसरा स्थान प्रीतपाल सिंह, सरकारी सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, गालिब कलां, एवं सांत्वना पुरस्कार कृषिका कटारिया, डी.ऐ.वी. पब्लिक स्कूल, जगराओं नारा लेखन में प्रथम स्थान शगुनप्रीत कौर एवं दूसरा स्थान अनुरित कौर,
caravan-e-hunar : पीस पब्लिक स्कूल मुलांपुर अतः तीसरा स्थान पुनीत कौर, जी. एच.जी. एकादमी, जगराओं ने, एकल नृत्य में प्रथम स्थान पलक, जगत सेवक खालसा सिनियर सैकेण्डरी स्कूल, मैहणा एवं दूसरा स्थान जीया दि युनीराइज बल्ड स्कूल, जगराओं, अतः तीसरा स्थान गरीमा, दि युनीराइज बल्ड स्कूल, जगराओं ने हासिल किए। इस मौके पर मुख्य मेहमान ने अपने वक्तव्य में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर कॉलज की सराहना की तथा इस बात पर विशेष बल दिया की विद्याथियों को अपने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त महान व्यक्तियों की सव जीवनी तथा जीवनयों का अध्ययन करना चाहिए जो उनके व्यक्तित्व के विकास में लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने पंजाब केसरी लाला लाजपत राय जी के देश प्रेम तथा समर्पण पर भी विस्तारपूर्ण चर्चा की तथा आज की युवा पीढ़ी को उनसे प्रेरणा लेने का पाठ पढ़ाया । इस समारोह को सफल बनाने में कॉलेज के समूह स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ बिन्दु शर्मा, सह-अध्यक्षता, प्रोः रेणु सिंगला ने सराहनीय ढंग से निभाई समारोह के अन्त में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. बिन्दु शर्मा ने धन्यवाद किया
देश विदेश की खबरों के लिए अभी डाउनलोड करें हमारा मोबाइल ऐप :-
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.threefitech.dnr_news
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें :-
https://chat.whatsapp.com/KxcxT8MhsIb06CQX3nSDn8
हमारा यूट्यूब चैनल भी सब्सक्राइब करें :-
https://www.youtube.com/c/WeekendReport
नई व ताज़ा खबरों के लिए लाइक करें हमारा फेसबुक पेज :-
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











