तरनतारन (वीकैंड रिपोर्ट): बी.एस.एफ. ने भारत-पाक की कंटीली तार नजदीक हैरोइन के 14 पैकेट बरामद किए हैं, जिनका वजन 14 किलो 260 ग्राम है। बरामद हैरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 70 करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। इस बड़ी बरामदगी के बाद बी.एस.एफ. द्वारा आस-पास के सभी इलाके को बारीकी के साथ खंगाला जा रहा है।
जानकारी के अनुसार भारत-पाकिस्तान सरहद के साथ लगती बी.ओ.पी. कल्स पोस्ट के नजदीक बी.एस.एफ. की 14 बटालियन के जवानों ने 5 पैकैट हैरोइन बरामद किए, जिसका वजन 5 किलो 260 ग्राम है। इस दौरान तस्करों की हरकतों को देखते हुए बी.एस.एफ के जवानों ने कुछ राऊंड फायर भी किए। इसी तरह 103 बटालियन के जवानों ने गश्त दौरान हैरोइन के 3 पैकेट राजोके सरहद और 2 पैकेट बी.पी. नंबर 143/20 और 144 से बरामद किए हैं, जिनका वजन 105 किलो आंका गया है।
वहीं बी.एस.एफ. की 71वीं बटालियन के जवानों ने गांव नौशहरा ढाला में स्थित महेंदरा चौंकी के गेट नं.-121 और बुर्जी नं. 5-6 नजदीक के खेतों से 4 पैकेट हैरोइन के बरामद किए गए, जिनका वजन 4 किलो है। बी.एस.एफ. के अधिकारियों ने चारों पैकेट कब्जे में लेकर एन.बी.सी. के हवाले कर जांच शुरू कर दी है।
Please like our page
https://www.facebook.com/weekendreport/
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------