फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट): सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय हिन्द पाक सीमा पर 8.10 करोड़ रूपए कीमत की हैरोइन बरामद की है। बल अधिकारियों ने बताया कि 14 बटालियन के जवानों द्वारा फिरोजपुर सैक्टर में सर्च ऑप्रेशन के दौरान भूमि में दबा कर रखीं कोल्ड ड्रिंक की चार बोतलें बरामद की गईं जिनमें हैरोइन भरी हुई थी।
300-300 मिलीलीटर क्षमता वाली इन बोतलों से बरामद हैरोइन का कुल वजन 1.620 किलो निकला जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्किट में कीमत करीब 8 करोड़ 10 लाख रूपए आंकी जा रही है। बल अधिकारियों अनुसार पंजाब फ्रंटियर पर इस साल अब तक कुल 461.393 किलो हैरोइन पकड़ी जा चुकी है।