
जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट)– Blackout in Punjab : पंजाब के कई शहरों में आज शाम ब्लैक आउट होगा और लोगों को सहयोग की अपील की गई है। लुधियाना में इमरजैंसी तैयारियों को बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 31 मई को रात 8 से 8.15 बजे तक यानी 15 मिनट तक पूरी तरह से ब्लैक आउट मॉक ड्रिल की जाएगी। डीसी हिमांशु जैन ने बताया की जिले के 18 गांवों सहित राजगुरु नगर एरिया में मॉक ड्रिल की जाएगी। इस दौरान रात 8 बजे बिजली विभाग संबंधित एरिया की बिजली सप्लाई अस्थायी तौर पर काट देगा और 15 मिनट की इस मॉक ड्रिल के खत्म होने के बाद बिजली सप्लाई बहाल कर दी जाएगी।
Blackout in Punjab : ऑपरेशन शील्ड” के तहत 31 मई को अमृतसर जिला प्रशासन द्वारा मॉक ड्रिल की जाएगी। रात्रि 8:00 बजे से 8:30 बजे तक ब्लैकआउट किया जाएगा। तरनतारन एरिया में साढ़े 8 से 9 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। होशियारपुर में सिर्फ 15 मिनट का ब्लैकआउट होगा जिसका समय 8 से 8ः15 बजे है। 7.58 बजे सायरन बजने शुरू हो जाएंगे। कपूऱथला और फगवाड़ा में 9ः30 बजे से 10 बजे तक ब्लैकआउट होगा। अधिकारियों ने कहा कि इस दाैरान लोग डरें नहीं यह केवल अभ्यास है।
Blackout in Punjab : डिप्टी कमिश्नर डा. हिमांशु अग्रवाल ने 31 मई को रात 9:30 बजे से 10 बजे तक जिले में ब्लैकआउट अभ्यास के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि ब्लैकआउट से पहले सायरन की आवाज सुनाई देगी और इस दौरान आपातकालीन सेवाएं प्रदान करने वाली संस्थाओं को छोड़कर पूरे जिले में लाइटें बंद कर दी जाएंगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




