होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट) : भाजपा महिला मोर्चा ने घंटाघर चौक में कैंप लगाकर मास्क व सैनीटाइजर बांटे। कोरोना की दूसरी लहर में लोगों को इस गंभीर बीमारी से बचाने के लिए भाजपा महिला मोर्चा लगातार प्रयासरत है। सैनीटाइजर बांटकर व मास्क देकर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरुक किया जा रहा है।
भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अर्चना जैन के नेतृत्व में लगाए गए इस कैंप में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जिला अध्यक्ष निपुण शर्मा, सेवा ही संगठन के प्रभारी सुरेश भाटिया, जिला महिला मोर्चा के प्रभारी राकेश सूद भी उपस्थित थे तथा उन्होंने भी इस कैंप में अपना सहयोग डाला। इस मौके पर अर्चना जैन ने कहा कि लोगों को कोरोना से बचाने के लिए महिला मार्चा हर संभव प्रयास कर रहा है। तीक्ष्ण सूद ने कहा कि कोरोना जैसी गंभीर महामारी का अभी तक कोई भी उपचार नहीं निकला तथा इससे बचाव ही इसका उपचार है।
मास्क पहने, समाजिक दूरी रखें, टीकाकरण करवाएं, आसपास सफाई रखें, थोड़े-थोड़े समय बाद हाथ धोएं, बेवजह घर से ना निकले तथा एक दूसरे को बिना जरूरत ना छुएं व भीड़ वाले स्थानों पर ना जाएं, कोरोना नियमों का पालन करें तो कोरोना नामक संक्रमण हो ही नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आप भी जागरूक रहें तथा लोगों को भी जागरूक करें। इस मौके पर रजनी सैनी, नवदीप कौर, हरमन, यशपाल कौर, हेम लता विग, राम लाल, शाखा बग्गा भी उपस्थित थे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------