लुधियाना (वीकैंड रिपोर्ट) : Bharat Bhushan Ashu in Jail : पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को बुधवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया। भारत भूषण आशू का सिविल अस्पताल लुधियाना से मेडिकल करवाया गया और उन्हें लुधियाना जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें : Country First Virtual School : CM केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली में देश का पहला वर्चुअल स्कूल, डिजिटल लाइब्रेरी समेत होंगी ये सुविधाएं
Bharat Bhushan Ashu in Jail : इससे पहले अदालत की तरफ से भारत भूषण आशु को तीन बार विजिलेंस पुलिस के पास रिमांड पर भेजा गया था। इस दौरान आशु से अनाज ढुलाई टेंडर की फाइलों, शहर में विकास कार्यों समेत उनकी व उनके सहयोगियों की निजी जमीन जायदाद संबंधी पूछताछ की गई थी। आशु पिछले कई दिनों से पुलिस की हिरासत में है।