टांडा उड़मुड़ (वीकैंड रिपोर्ट): चोरों ने गत रात गांव खुड्डा के पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में सेंधमारी करते हुए ग्राहकों के लॉकरों से लाखों रुपए के गहने चुरा लिए। वारदात सी.सी.टी.वी. में कैद हुई है जिसके मुताबिक चोर रात लगभग 2.10 बजे के करीब ब्रांच की पिछली दीवार तोड़ अंदर दाखिल हुए और लगभग अढ़ाई घंटे तक बैंक के अंदर रहे।
चोरों ने स्ट्रांग रूम की दीवार तोड़ी और ग्राहकों के 5 लॉकरों को गैस कटर कर उसमें रखे लाखों रुपए के गहने चोरी कर लिए। आज सुबह मैनेजर सवीना और डिप्टी जी.एम. डॉ राजेश प्रसाद की सूचना के आधार पर टांडा पुलिस के डी.एस. पी. दलजीत सिंह खख और थाना मुखी बिक्रम सिंह ने मौके पर पहुंच के फिंगर प्रिंट माहिरों की मदद शुरू कर दी है। वहीं डी.एस.पी. खख ने बताया कि इस वारदत दौरान बैंक की रकम सुरक्षित रही। चोरों ने जिन ग्राहकों के लॉकरों को नुक्सान पहुंचाया है उनसे जानकारी हासिल कर पता लगया जा रहा है।
Please like our page