
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)– Balwant Singh Rajoana mercy petition पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में बलवंत सिंह राजोआना की दया याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। केंद्र सरकार की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता जस्टिस बी.आर. गवई, प्रशांत कुमार मिश्रा और के.वी. विश्वनाथन पीठ के समक्ष उपस्थित हुए।
उन्होंने कहा कि इस मामले पर फैसला लेने से पहले कई एजेंसियों से सलाह लेने की जरूरत है। इसके बाद सी.बी.आई अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल के.एम. नटराज ने कोर्ट से यह भी कहा कि इस समय स्थिति कोई भी निर्णय लेने के लिए अनुकूल नहीं है। केंद्र सरकार का पक्ष सुनने के बाद कोर्ट ने सुनवाई 4 हफ्ते के लिए स्थगित कर दी है। कोर्ट ने कहा कि मामला संवेदनशील है। केंद्र सरकार ने फैसला लेने के लिए समय मांगा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




