
गुरदासपुर (वीकैंड रिपोर्ट)- Baba Lal Dayal Jayanti : महान तपस्वी योगराज सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी की 671वीं जयंती के पावन अवसर पर पंजाब सरकार ने जिला गुरदासपुर में 20 जनवरी को सरकारी अवकाश घोषित किया है। इस फैसले से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
गौरतलब है कि सतगुरु बाबा लाल दयाल जी की जयंती हर वर्ष श्रद्धा, आस्था और भक्ति भाव के साथ मनाई जाती है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उनके दरबार में नतमस्तक होने के लिए पहुंचते हैं।
Baba Lal Dayal Jayanti : बताया जा रहा है कि हाल ही में श्रद्धालुओं ने हलका गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी के नेता रमन बहल के नेतृत्व में डिप्टी कमिश्नर गुरदासपुर के माध्यम से पंजाब सरकार को एक मांग-पत्र सौंपा था, जिसमें 20 जनवरी को जिले में अवकाश घोषित करने की मांग की गई थी। सरकार द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए गुरदासपुर जिले में सरकारी अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस फैसले से श्रद्धालुओं को बाबा लाल दयाल जी की जयंती पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने का अवसर मिलेगा।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





