पटियाला (वीकेंड रिपोर्ट्)– पटियाला में जागरण करने वाली पार्टियों ने एक विशाल मीटिंग कर लिया बड़ा फैसला इस मीटिंग में देश भर से 450 से अधिक भिन्न-भिन्न भजन गायक, जागरण मंडलिया, महंत आदि शामिल थे। इस मीटिंग में विशेष तौर पर हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाने वालो के खिलाफ सख्त करवाई करने के आदेश जारी किए गए हैं। और 27 मई के बाद से अगर कोई जागरण मंडली द्वारा किसी भगवती जागरण,कृष्ण जन्माष्टमी, शिवरात्रि आदि धार्मिक कार्यक्रमों में झांकियां बनाकर दिखाएगी तो ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्यवाही होगी और पकड़े जाने पर वार्निंग देने के बाद दोवारा पकड़े जाने पर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज होगी। यह निर्णय श्री हिन्दू तख़्त के बैनर तले कीर्तन जागरण मंडलियों द्वारा लिया गया है और यह फैसला भी किया गया है कि अगर किसी देवी देवता की झांकी बनानी है तो दस साल तक या इससे छोटे आयु के बच्चे बच्ची को ही भगवान का रूप दिया जाएगा। इससे बड़े किसी को भी भगवान का रूप धारण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और साथ ही आदेश दिया गया है कि भजन मंडली किसी भी भजन कार्यक्रम में जाकर शगुन (डल)नही ले सकेगी सिर्फ वही भजन मंडली शगुन ले सकेगी जिसने रीतिरिवाजों सहित गुरु धारण किया होगा।]]>
जगराते चौकीयां करने वाली भजन मंडलिया हो जाये सावधान, झांकिया निकलने पर होगी FIR…
By admin4dnr2 Mins Read
Previous Articleस्मृति ने भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह की अर्थी को दिया कांधा
Next Article 3 वर्षीय बच्ची के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म