जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann in Jalandhar : आज पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर दाैरे पर हैं। दोनों मुख्यमंत्री बजट से पूर्व उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और बजट के लिए उनके सुझाव और मांगों को सुनेंगे। अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान के दाैरे से पहले ही सरकार ने विभिन्न विभागों के कर्मचारी नेताओं को उनके घरों में ही कैद करके नजरबंद कर दिया है।
Arvind Kejriwal and Bhagwant Mann in Jalandhar :प्रशासन को शक था कि कर्मचारी नेता अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के दौरे में खलल डाल सकते हैं। इससे पहले ही एहतियातन पुलिस प्रशासन ने सरकार के आदेश पर सभी कर्मचारी यूनियनों के नेताओं को घरों में बंद कर दिया है। सर्व शिक्षा अभियान नान टीचिंग स्टाफ यूनियन के प्रधान शोभित ने बताया कि वह दफ्तर के लिए निकलने वाले थे कि उससे पहले ही पुलिस उनके घर पर पहुंच गई। पुलिस ने उन्हें दफ्तर नहीं जाने दिया और कहा कि आपको मुख्यमंत्री के दौरे को मद्देनजर रखते हुए हाउस अरेस्ट किया गया है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------