अमृतसर (वीकैंड रिपोर्ट): अमृतसर जिले में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। रविवार को अमृतसर में जहां कोरोना से चार लोगों की मौत हो गई, वहीं डिप्टी कमिश्नर क्राइम और अतिरिक्त उपायुक्त सिटी 3 के अलावा दो डॉक्टरों सहित 20 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही अमृतसर में कोरोना के मरीजों की कुल संख्या 2762 हो गई है जिनमें से 2165 मरीज कोरोना के मात देकर घर लौट चुके हैं, जबकि जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 486 है, जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है। इसके अलावा जिले में 111 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है। आज मरने वालों में जतिंदर सिंह 50, राज कौर 67, सुरिंदर कौर 70 पत्नी तेज सिंह और राजिंदर कौर (44) शामिल हैं।
Please like our page