संगरूर (वीकैंड रिपोर्ट): पंजाब के सुनाम के निकट एक गांव में कल रात अज्ञात चोर भारतीय स्टेट बैंक की एक आटोमेटेड टेलर मशीन उखाड़कर ले गए, जिसमें 36 लाख रुपए थे। पुलिस ने बताया कि थाना चीमा के तहत शेयो गांव में रात के दो बजे बोलेरो में अज्ञात चोर पहुंचे और पहले उन्होंने शटर (रात में एटीएम केंद्र बंद रहता है) पर लगा ताला रॉड डालकर तोड़ा। उसके बाद शटर खोलकर अंदर के शीशे के दरवाजे का एक तरफ का शीशा तोड़ डाला। फिर एटीएम मशीन उखाड़कर बोलेरो में डालकर चले गए। पुलिस के अनुसार चोरों ने सीसीटीवी कैमरे भी तोड़े थे लेकिन कैमरे तोड़े जाने का थोड़ा फुटेज पुलिस को मिला है जिसमें चोर बोलेरो में आते दिखाई देते हैं।
Please like our page