नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : कोरोना वायरस के नए म्यूटेशन के कारण लोगों में दहशत बढ़ती ही जा रही। कोरोनो के कारण हो रहे ब्लैक फंगल इंफेक्टान ने सरकार की चिंता और बढ़ा दी है। मुश्किल हालात से लड़ रहे भारत की मदद के लिए अब तक कई भारतीयों ने बड़ी मदद की है। महानायक अमिताभ बच्चन ने भी कोरोना मरीजों की जान बचाने के लिए मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। अभिनेता अमिताभ बच्चन ने भारत के लिए पोलैंड से ऑक्सीजन कंसंटेटर खरीदें हैं। जिसकी जानकारी बिग बी ने अपने ब्लॉक के माध्यम से दी है।
अमिताभ बच्चन ने दिल्ली शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की ओर से कोविड रिलीफ को दो करोड़ रुपये डोनेट किए थे। वहीं अब अमिताभ बच्चन ने ब्लॉग पोस्ट में लिखा- हमारी जरूरत की घड़ी में’ पोलैंड से 50 ऑक्सीजन कंसंटेटर खरीदे हैं और उन्हें 15 मई को भेज दिया जाएगा। एक अन्य स्रोत से ऑक्सीजन कंसंटेटर का भी आदेश दिया गया है, ‘उनमें से लगभग 60 को कुछ दिनों में आना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------