जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Action on Commercial Building : नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने शुक्रवार को अवैध निर्माण के खिलाफ सुबह-सुबह कार्रवाई की है। लाडोवाली रोड पर रेलवे फाटकों के पास बन रही एक कॉमर्शियल इमारत पर निगम की मशीन चली है। नगर निगम की बिल्डिंग ब्रांच ने इस बिल्डिंग में बन रही सीढ़ियों को तोड़ा है। बिल्डिंग में सीढ़ियों का निर्माण नक्शे के अनुसार नहीं किया रहा था।
यह भी पढ़ें : Punjab Budget 2023 : मान सरकार ने पेश किया पहला पूर्ण बजट
बेशक यह कार्रवाई निगम के अमले ने कर दी है लेकिन अभी भी कई स्थानों पर अवैध निर्माण ऐसे हैं जहां पर कार्रवाई नहीं होती। जैसे कि इकहरी पुली पर एक दर्जन दुकानों के निर्माण की शिकायतें भी निगम तक पहुंचीं लेकिन कार्रवाई अभी तक नहीं हुई।
Action on Commercial Building : आज नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि जिस इमारत पर कार्रवाई की गई है, उसका नक्शा कामिनी नामक महिला के नाम पर पास है। कॉमर्शियल बिल्डिंग में एक तो बेसमेंट बना दिया गया, जो नक्शे में नहीं और पास भी पास नहीं था। इसके अलावा नक्शे में पार्किंग दिखाई गई थी, लेकिन पार्किंग वाले स्थान पर भी सीढ़ियां बनाकर पार्किंग स्थल को कवर कर लिया।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------