शिमला (वीकैंड रिपोर्ट) – Accident In Shimla : आंनदपुर-मैहली बाईपास पर सड़क हादसे में मां-बेटी समेत चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ जब कार सवार शोघी की तरफ से मैहली आ रहे थे। इसी दौरान शील गांव के पास पुल के समीप गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 100 फीट की गहरी खाई में जा गिरी।
Accident In Shimla : मृतकों की पहचान चालक जय सिंह नेगी (40), रूपा सूर्यवंशी (45) पत्नी भगवान दास, रूपा की 14 वर्षीय बेटी प्रगति और मुकुल पुत्र हेतराम 10 वर्ष निवासी नवबहार शिमला के रूप में हुई है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार थे। मंगलवार देर रात लालपानी पुल के पास अचानक कार चालक का वाहन से नियंत्रण खो बैठा और कार सड़क से नीचे गहरी खाई में गिर गई। कार के गिरने की तेज आवाज हुई, लेकिन रात का समय होने के कारण तुरंत कोई सहायता नहीं मिल सकी. दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------