दसूहा (वीकैंड रिपोर्ट)-Accident in Dasuha...दसूहा के पास शुक्रवार रात ट्रक और कार में सीधी टक्कर होने से पांच युवकों की माैत हो गई। ये पांचों जालंधर के बताए जाते हैं। हादसा इतना भीषण था कि चार युवक तो जिंदा जल गए। घटना को लेकर दसूहा एसएचओ हर प्रेम सिंह ने बताया कि एक कार और ट्रक की बुरी तरह टक्कर हुई है। यह हादसा कैसे हुआ इसकी जांच जारी है। इस हादसे में ट्रक का चालक भी गंभीर जख्मी हुआ है। कार से गंभीर हालत में निकाले गए व्यक्ति और ट्रक चालक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल अमृतसर रेफर कर दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कार शायद सीएनजी गैस वाली थी जो टक्कर के बाद जल गई।