चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- AAP PAC Meeting… इंडी गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के पंजाब में अलग-अलग चुनाव लड़ने का ऐलान हो चुका है। इसके साथ ही अब AAP ने उम्मीदवार तय करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। इसी मामले को लेकर आज दिल्ली में AAP की राजनीतिक मामलों की समिति की अहम मीटिंग होने जा रही है। बताया जाता है कि आज की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी।
AAP PAC Meeting… पीएसी की बैठक सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बुलाई गई है। बैठक में दिल्ली के सीएम और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। बैठक संपन्न होने के बाद पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी का भी एलान हो सकता है। दरअसल, गठबंधन के तहत आम आदमी पार्टी के हिस्से में दिल्ली की सात सीटों में से चार सीटें आई हैं जबकि कांग्रेस 3 सीटों पर अपना प्रत्याशी उतारेगी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------