
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- AAP MLA Oath Ceremony : लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाले आप नेता संजीव अरोड़ा ने आज विधायक पद की शपथ ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने पद की शपथ दिलाई। इस अवसर पर आप के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा, हरपाल सिंह चीमा और मनीष सिसोदिया के अलावा कई अन्य हस्तियां मौजूद थीं।
संजीव अरोड़ा राज्यसभा सांसद थे लेकिन लुधियाना वेस्ट से विधानसभा चुनाव जीतकर वह विधायक बने। तीन साल पहले संजीव अरोड़ा राज्यसभा सदस्य बनाए गए थे। यह सीट खाली होने के बाद किस आप नेता या किसी अन्य को दी जाएगी, इस बारे में पार्टी ने अभी फैसला नहीं लिया है। मंत्रिमंडल में फेरबदल की खबरों के बीच कुछ मंत्री अपनी-अपनी कुर्सियां जाने को लेकर चिंतित हैं। हालांकि पार्टी के एक सीनियर नेता ने बताया कि जब भी मंत्रिमंडल में फेरबदल होता है, तो मौजूदा मंत्रियों को डर सताने लगता है कि कहीं उनकी जगह या विभाग न चले जाएं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











