फिरोजपुर (वीकैंड रिपोर्ट): फिरोजपुर भारत-पाक बॉर्डर पर पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में हैरोइन भेजने का सिलसिला लगातार जारी है और बीएसएफ द्वारा पाकिस्तान के ऐसे नापाक मंसूबों को लगातार नाकाम किया जा रहा है। फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने आज 6 पैकेट हैरोइन बरामद की है जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब साढ़े 32 करोड़ बताई जाती है।
बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर के डीआईजी व पब्लिक रिलेशन ऑफिसर ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ द्वारा बीएसएफ की 136 बटालियन द्वारा साढे 6 किलो हैरोइन बरामद की गई है जोकि 6 पैकेट में थी। उन्होंने बताया कि यह हैरोइन पाकिस्तानी तस्करों द्वारा इधर भेजी गई थी और बीएसएफ की 136 बटालियन हैरोइन अपने कब्जे में ले लिया है और इस बात का पता लगाया जा रहा है कि किन पाकिस्तानी तस्करों ने यह हैरोइन की खेप भेजी थी और भारत में किन तस्करों द्वारा इस हैरोइन की डिलीवरी ली जानी थी।