पटियाला (वीकैंड रिपोर्ट) : रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे टैट पास ई.टी.टी अध्यापकों
पर पुलिस ने रविवार को लाठी चार्ज कर हाथ पैर तौड़ दिए। रविवार को मोती महल के बाहर प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों पर पुलिस ने जबरदस्त लाठी चार्ज कर दिया जिसमें दो दर्जन से ज्यादा अध्यापक घायल हो गए जिनमें से 6 ज्यादा अध्यापकों के हाथ व टांगों में फैक्चर आए हैं। पुलिस ने 200 के करीब अध्यापकों को हिरासत में लेकर हल्का सनोर के अधिन आते देवीगढ़ व भवनहेड़ी थानो में बंद कर दिया है।
अध्यापको द्वारा पिछले कई दिनों से संगरुर के डीसी दफ्तर में धरना लगा रखा है। वहीं 2 ई.टी.टी अध्यापक 8 दिनों से टावर पर चढ़े हुए हैं। सरकार से कई मीटिंगें असफल रहने के बाद रविवार को अध्यापकों ने मोती महल को घेरने के लिए मार्च निकाला था। इस दौरान पुलिस द्वारा इन्हे वी.आई.पी. चौक में रोक लिया गया। यहां पर 2 घंटे धरना लगाने के बाद अध्यापकों ने बैरीकेड्स तोड़ने की कोशिश की जिस दौरान पुलिस ने इन पर लाठीचार्ज कर दिया।
अध्यापक यूनीयन के राज्य प्रधान दीपक कम्बोज ने कहा की सरकार नें बेरोजंगार अध्यापकों पर अत्याचार करना शुरु कर दिया है। पर हम पीछे नहीं हटेंगें।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------