जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) : Rajeev Omkar Tikka joins AAP : लोकसभा चुनाव के बाद अब उपचुनाव की बारी है। उपचुनाव को लेकर उम्मीदवारों में दौड़ लगी हुई है। उपचुनाव के चलते अलग अलग राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही है। खबर मिली है के कांग्रेस पार्टी के नेता व पूर्व पार्षद राजीव ओंकार टिक्का ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और पार्टी को बड़ा झटका लगा है। जानकारी मिली है कि राजीव ओंकार टिक्का का पार्टी से मन मुटाव चल रहा है जिसके कारण उन्होंने पार्टी से इस्तीफा लेने का फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि जब जालंधर में उपचुनाव हो रहे थे तो कांग्रेस ने उन्हें भाव नहीं दिया।
Rajeev Omkar Tikka joins AAP : जानकारी अनुसार उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने भी अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस पार्टी ने उपचुनाव लड़ने के लिए सुरिंदर कौर को टिकट दे दी है जबकि राजीव ओंकार ने जालंधर वेस्ट हलके से अपना टिकट अप्लाई किया था। खबर आ रही है कि राजीव ओंकार टिक्का कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में हैं। उपचुनाव मैदान में आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत, कांग्रेस ने सुरिंदर कौर व भाजपा ने शीतल अंगुराल, शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के उम्मीदवार के तौर पर सरबजीत सिंह, बसपा के उम्मीदवार के तौर पर बिंदर कुमार, राष्ट्रीय एकता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर इकबाल चंद को उतारा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------