
चंडीगढ़ (वीकैंड रिपोर्ट)- Punjab Politics : अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले ही पंजाब की सियासत गरमा गई है। इसी कड़ी में शिरोमणि अकाली दल पुनर सुरजीत ने राजनीतिक दल का दर्जा हासिल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है। पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल आज दोपहर 3:30 बजे Election Commission of India से मुलाकात करेगा और नई पार्टी के पंजीकरण को लेकर औपचारिक पहल करेगा।

मिली जानकारी के अनुसार, इस प्रतिनिधिमंडल में वरिष्ठ नेता परमिंदर सिंह ढींडसा, प्रेम सिंह चंदूमाजरा सहित पार्टी के अन्य प्रमुख नेता शामिल रहेंगे। बैठक के दौरान पार्टी की मान्यता, नाम और चुनाव चिन्ह से जुड़ी मांगें रखी जाएंगी।
यह भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव से पहले BJP का बड़ा संगठनात्मक फैसला, इन शहरों के लिए इंचार्ज और को-इंचार्ज नियुक्त, पढ़ें

Punjab Politics : सूत्रों के मुताबिक, प्रतिनिधिमंडल पार्टी का नाम ‘शिरोमणि अकाली दल पंजाब’ रखने की मांग करेगा। इसके साथ ही चुनाव चिन्ह के तौर पर ‘उड़ता बाज’ या ‘तीर–कमान’ में से किसी एक को आवंटित करने का अनुरोध किया जाएगा। हालांकि, पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर अंतिम फैसला चुनाव आयोग के अधिकार क्षेत्र में ही रहेगा।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम आगामी विधानसभा चुनावों से पहले अकाली राजनीति में नए समीकरण बना सकता है। पार्टी का प्रयास है कि समय रहते औपचारिक मान्यता मिल जाए, ताकि संगठनात्मक तैयारी और चुनावी रणनीति को मजबूती दी जा सके। आने वाले दिनों में चुनाव आयोग के रुख और फैसले पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी।
यह भी पढ़ें : जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम मेयर, कुरान पर हाथ रख ली शपथ
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





