पटना (वीकैंड रिपोर्ट): जनता दल यूनाइडेट (जदयू) ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर जेल से प्रत्याशियों के टिकट बांटने का आरोप लगाया है। जदयू ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है और राजद के सभी उम्मीदवारों का नामांकन रद्द करने की मांग की है। जदयू प्रवक्ता नीरज कुुमार ने इस बारे में आयोग को पत्र लिखा है। जिसमें कहा गया है कि जेल में रहते हुए लालू ने लोकसभा चुनाव में अपने हस्ताक्षर से टिकट बांटे हैं। क्या टिकट बांटने के लिए उन्होंने अदालत से आदेश लिया है? यदि नहीं तो उनके द्वारा बांटे गए टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामांकन को अवैध घोषित किया जाना चाहिए। जदयू ने लिखा है कि चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे लालू रांची की होटवार जेल में बंद हैं। वे एक आपराधिक मामले में दोषसिद्ध अपराधी हैं न कि किसी जन आंदोलन के नेता। वह फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से रिम्स, रांची के पेइंग वार्ड में इलाजरत हैं। जेल मैनुअल में साफ लिखा है कि उन्हें सप्ताह में केवल एक दिन (शनिवार को) परिजनों से मिलना है। इसके लिए भी पहले से इजाजत लेनी पड़ती है। लालू अपने हस्ताक्षर से ही टिकट बांट रहे हैं। क्या टिकट बांटने में उन्होंने हस्ताक्षर करने के लिए अदालत से आदेश लिया है। अगर नहीं तो उनके द्वारा बांटे गए टिकट पर चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नामांकन को अवैध घोषित किया जाना चाहिए। नीरज कुमार ने कहा कि जेल मैनुअल के अनुसार लालू को मुलाकात के दौरान राजनीतिक बातें नहीं करनी है परंतु केवल राजनीतिक हस्तियों से मिलना स्पष्ट करता है कि राजनीतिक उद्देश्य से ही ऐसे लोगों से मुलाकात की गई है। लालू लगातार सोशल मीडिया पर अपने विचार व्यक्त करते हैं, जिससे चुनाव प्रभावित किया जा रहा है। अगर उनका टविटर हैंडल कोई दूसरा व्यक्ति चला रहा है, तो उन्हें यह भी बताना चाहिए कि लालू अपने विचार जेल से किसको बता रहे हैं।]]>
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------