रेवाड़ी (वीकैंड रिपोर्ट) : Kiran Choudhry Joins BJP : हरियाणा के पूर्व CM चौधरी बंसीलाल की पुत्रवधु व भिवानी के तोशाम से MLA किरण चौधरी और उनकी पूर्व सांसद बेटी श्रुति चौधरी कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हो गई हैं। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उन्हें भाजपा की प्राथमिक सदस्यता में शामिल करवाया। किरण चौधरी और उसकी बेटी श्रुति ने कल ही कांग्रेस पार्टी से नाता तोड़ लिया। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना इस्तीफा भेज दिया है। इस्तीफे में किरण चौधरी ने लिखा कि पार्टी को ऐसे चलाया जा रहा है जैसे वो उनकी निजी जागीर हो। उन्होंने यह भी लिखा कि मुझे बेइज्जत किया गया है।
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से किरण चौधरी की बेटी की टिकट को लोकसभा चुनाव में काट दिया गया था। तब से ही किरण चौधरी के मन में गुस्सा भरा हुआ था। किरण चौधरी ने खुलकर मीडिया के सामने कई बार यह बात बताई कि उन्हें राजनीतिक तौर पर खत्म करने की साजिश की जा रही है। हो सकता है कि किरण चौधरी को भाजपा हरियाणा से राज्यसभा भेज दे। श्रुति चौधरी को तोशाम से विधानसभा चुनाव लड़ाने के आसार नजर आ रहे है।
Kiran Choudhry Joins BJP : लोकसभा चुनाव में हरियाणा में कांग्रेस ने 10 में से 5 सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके अलावा 90 विधानसभा में से 46 पर कांग्रेस और 44 भाजपा जीती थी। ऐसे में इस जीत कि 3 महीने बाद विस चुनाव में कांग्रेस के लिए माहौल अच्छा माना जा रहा था लेकिन अब पूर्व सीएम बंसीलाल परिवार का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------