नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) Delhi MCD Mayor : दिल्ली नगर पालिका चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके हैं और आम आदमी पार्टी 134 सीटों के साथ निगम चुनाव जीत चुकी है। हालांकि 250 सीटों वाली दिल्ली एमसीडी में भाजपा को कुल 104, कांग्रेस को 9 व अन्यों को 3 सीटें ही हासिल हुई हैं पर वोट प्रतिशत के मामले में आम आदमी पार्टी ने भी मात खाई है। हालांकि अभी दिल्ली के मेयर का चुनाव होना बाकि है और बीजेपी के नेता ये दावा कर रहे हैं कि दिल्ली में मेयर उनका ही होगा।
भाजपा व कांग्रेस का बढ़ा वोट बैंक
वोट प्रतिशत की बात करें तो आम आदमी पार्टी को पिछले विधान सभा चुनावों के मुकाबले लगभगा 11 प्रतिशत वोटों का नुकसान हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक आम आदमी पार्टी को 2020 के विधानसभा चुनावों में 53.8 फीसदी वोट मिले थे और भारतीय जनता पार्टी को 38.7 फीसदी वोट मिले थे। इस बार को एमसीडी के चुनाव में आम आदमी पार्टी का वोट प्रतिशत 53.8 फीसदी से गिरकर 42.3 फीसदी पहुंच गया है। भारतीय जनता पार्टी का मत प्रतिशत 38.7 से बढ़कर 39.2 हो गया है।
Delhi MCD Mayor : बन सकता है भाजपा का मेयर
चुनाव नतीजों में 104 सीटें हासिल करने और आम आदमी पार्टी के पास बहुमत से 8 सीटें ज्यादा होने के बावजूद भी भाजपा नेता दिल्ली में अपना मेयर बनाने के दावे कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सचिव तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अपने ट्विट में लिखा, ‘दिल्ली में फिर एक बार भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनेगा।’
विशेषज्ञों का कहना है कि ‘नगर निगम में दल-बदल कानून लागू नहीं होता है। ऐसे में भाजपा की कोशिश होगी कि जो नेता नाराज होकर आम आदमी पार्टी में गए थे, उन्हें वापस लाया जाए। ऐसे में कई नेता इसके लिए तैयार भी हैं। जिनके जरिए भाजपा बड़ा उलटफेर कर सकती है। इसके अलावा कुछ कांग्रेस और निर्दलीय पार्षदों को भी भाजपा अपने साथ मिला सकती है। हालांकि, ये आगे वाले कुछ महीनों में हो सकता है।’
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------