नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट) : एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। दिल्ली में हुए एमसीडी उपचुनावों में 5 में से 4 सीटें जीत कर बिजेपी को करारा झटका दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिलोकपुरी वार्ड से AAP उम्मीदवार विजय कुमार ने 4986 वोट से जीत दर्ज की है। य़हां कुल वोट मिले 12845 जबकि BJP उम्मीदवार ओम प्रकाश को 7859 वोट मिले। शालीमार बाग वार्ड से AAP उम्मीदवार सुनिता मिश्रा ने 2705 वोट से जीती है यहां कुल वोट मिले 9764 हैं और BJP उम्मीदवार सुरभि जाजू को 7059 वोट मिले। रोहिणी-C सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रामचंद्र 2985 वोट से जीत दर्ज की है आप उम्मीदवार रामचंद्र को 14,388 वोट मिले जबकि बीजेपी उम्मीदवार राकेश को 11,343 वोट मिले।
वहीं पूर्वी दिल्ली की चौहान बांगड़ सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जुबेर अहमद विजयी हुए हैं। अहमद 10,642 वोट से जीते हैं। कांग्रेस उम्मीदवार को कुल 16,203 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर पर रहे आम आदमी पार्टी के मोहम्मद इशराक को 5561 वोट मिले। कल्याणपुरी में AAP उम्मीदवार धीरेंद्र कुमार ने 7043 वोट से जीत दर्ज कर पार्टी का कद उंचा किया है। उन्हें कुल 14302 वोट मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे BJP उम्मीदवार सिया राम को 7259 मिले हैं।
इस जीत के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि चार सीटो पर जीत दर्ज कर दिल्ली की जनता ने केजरीवाल पर अपना भरोसा जताया है। उन्होने कहा कि इस से ये साबित हो गया कि दिल्ली की जनता बीजेपी के कुशासन से परेशान हो गई है।
एमसीडी उपचुनाव में 5 में से 4 सीटें जीतने पर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई.
बीजेपी के शासन से दिल्ली की जनता अब दुखी हो चुकी है. अगले साल होने वाले MCD चुनाव में जनता @ArvindKejriwal जी की ईमानदार और काम करने वाली राजनीति को लेकर आएगी
— Manish Sisodia (@msisodia) March 3, 2021
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------