भोपाल (वीकैंड रिपोर्ट): लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान से पहले भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा लगातार ऐसे बयान आ रहे हैं जो उनकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं। पहले साध्वी प्रज्ञा, फिर अनंत हेगड़े और फिर मध्य प्रदेश के बीजेपी के प्रवक्ता अनिल सौमित्र ने नाथूराम गोडसे-महात्मा गांधी विवाद को लेकर बयान देते हुए महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताया। गोडसे पर बयानबाजी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि साध्वी, हेगड़े के बयान का पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। वहीं महात्मा गांधी को पाकिस्तान का राष्ट्रपिता बताने वाले बीजेपी नेता और प्रवक्ता अनिल सौमित्र को पार्टी ने सस्पेंड कर दिया। बता दें कि मध्य प्रदेश के अनिल सौमित्र ने शुक्रवार सुबह अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, राष्ट्रपिता थे, लेकिन पाकिस्तान राष्ट्र के। भारत राष्ट्र में तो उनके जैसे करोड़ों पुत्र हुए, कुछ लायक तो कुछ नालायक। हालांकि, उन्होंने अपने पोस्ट में महात्मा गांधी तो नहीं लिखा लेकिन संकेत साफ थे।]]>
गांधी को पाकिस्तानी राष्ट्रपिता कहने वाले नेता को बीजेपी ने किया सस्पेंड
By admin4dnr1 Min Read