
होशियारपुर (वीकैंड रिपोर्ट): AAP Leader joined SAD : पंजाब की राजनीति में आज एक अहम घटनाक्रम देखने को मिला, जब चब्बेवाल गांव के पूर्व सरपंच और आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता हरमिंदर सिंह संधू ने शिरोमणि अकाली दल (SAD) का दामन थाम लिया। पार्टी में शामिल होने पर अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें एक युवा, जोशीला और ज़मीनी स्तर से जुड़े नेता बताया।
यह भी पढ़ें : पंजाब की राजनीति में भूचाल! एक और नई पार्टी की एंट्री तय, चुनाव आयोग से होगी अहम बैठक

पार्टी की जिला इकाई की सिफारिश पर हरमिंदर सिंह संधू को चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र का हल्का इंचार्ज नियुक्त किया गया है। इस नियुक्ति के साथ अकाली दल ने क्षेत्र में अपने संगठन को और मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है।

AAP Leader joined SAD : गौरतलब है कि हरमिंदर सिंह संधू ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के टिकट पर चब्बेवाल विधानसभा सीट से लड़े थे। इस चुनाव में उन्होंने करीब 40 हजार वोट हासिल किए थे, जिससे वे इलाके में एक मजबूत और प्रभावशाली राजनीतिक चेहरा बनकर उभरे थे।
यह भी पढ़ें : नगर निगम चुनाव से पहले BJP का बड़ा संगठनात्मक फैसला, इन शहरों के लिए इंचार्ज और को-इंचार्ज नियुक्त, पढ़ें

अपनी नई भूमिका को लेकर विश्वास जताते हुए सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि संधू आने वाले समय में शिरोमणि अकाली दल के संगठन को मजबूती देने, साथ ही चब्बेवाल और आसपास के इलाकों में पार्टी का जनाधार बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। अकाली दल को उम्मीद है कि संधू के अनुभव और जनता से जुड़े रहने का लाभ पार्टी को आगामी चुनावों में मिलेगा। इस राजनीतिक बदलाव को आगामी चुनावों से पहले पंजाब की सियासत में एक अहम संकेत के तौर पर देखा जा रहा है, जिससे क्षेत्रीय समीकरणों पर असर पड़ना तय माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें : जालंधर में कांग्रेस को झटका, पार्षद परमजीत कौर व उनके पति आम आदमी पार्टी में शामिल
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------





