
नई दिल्ली (वीकेंड रिपोर्ट) : शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षा (12th Board Exam) को रद्द करने की मांग करने वाली सिफ़ारिश की सुनवाई को टाल दिया गया है। अब बारहवीं बोर्ड परीक्षा (12th Board Exam) रद्द होगी या नहीं इसका फैसला 31 मई 2021 को आएगा। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अधिवक्ता से कहा है कि 1 जून को सरकार द्वारा कक्षा बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं (12th Board Exam) पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।
सुनवाई के दौरान जस्टिस ए एम खानविलकर (Justice AM Khanwilkar) और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी (Justice Dinesh Maheshwari) ने अधिवक्ता ममता शर्मा (Mamta Sharma) से पूछा कि क्या उन्होंने सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) के वकीलों को सुनवाई से पहले सिफ़ारिश की प्रति दी थी, अधिवक्ता ममता शर्मा (Mamta Sharma) ने जवाब में कहा कि वह आज वकीलों को एडवांस कॉपी भेजेंगी। आवेदक को सीबीएसई (CBSE) और आईसीएसई (ICSE) के वकीलों को सुनवाई से पहले प्रति भेजनी होती है। इसलिए सुनवाई को स्थगित किया जा रहा है। अब सुनवाई साेमवार को हाेगी।
अधिवक्ता ममता शर्मा (Mamta Sharma) ने सुप्रीम कोर्ट में बारहवीं बोर्ड परीक्षा (12th Board Exam) को रद्द करने की मांग वाली सिफ़ारिश दायर की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर मौजूदा हालातों को देखते हुए परीक्षाओं को स्थगित कर दिया जाएगा तो नतीजे आने में देरी हो सकती है। जिसका असर आगे की पढ़ाई पर पड़ेगा। वहीं कोरोना वायरस (Corona virus) के चलते लाखों बच्चों की परीक्षा सुरक्षित तरीके से करा पाना संभव नहीं है। इसलिए परीक्षाओं को रद्द कर देना चाहिए। इसके साथ ही केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और भारतीय माध्यमिक शिक्षा प्रमाण पत्र (ICSE) द्वारा तय समय सीमा के भीतर ऑब्जेक्टिव मेथड के आधार पर कक्षा बारहवीं के परिणाम घोषित कर देना चाहिए।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




