
मुंबई (वीकैंड रिपोर्ट)– What is GBS : महाराष्ट्र में गुइलेन-बैरे सिंड्रोम (GBS) के मरीजों के संदिग्ध मरीजों की संख्या 192 पर पहुंच गई है। 167 मरीजों में सिंड्रोम की पुष्टि हुई है। बीमारी से अबतक 7 लोगों की मौत हुई है। ताजा घटनाक्रम मे पुणे में 37 साल के युवक की मौत हुई। 48 मरीज ICU में हैं और 21 वेंटिलेटर पर हैं।
एक्टिव केसों में 39 मरीज पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन, 91 पुणे से लगे गांवों से, 29 पिंपरी चिंचवाड़, 25 पुणे ग्रामीण से और 8 अन्य जिलों से हैं।
जीबीएस आमतौर पर एक बैक्टीरियल या वायरल संक्रमण के बाद होता है। इसमें शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली गलती से तंत्रिका पर हमला कर देती है, जिससे कमजोरी, लकवा या कभी-कभी मौत भी हो सकती है। गुइलेन-बैरे सिंड्रोम एक दुर्लभ विकार है जिसमें इम्यून सिस्टम गलती से पेरिफेरल नर्व्स पर हमला करती है। जीबीएस उन नसों को प्रभावित करता है जो मांसपेशियों की गति, दर्द, तापमान और स्पर्श जैसी संवेदनाओं को कंट्रोल करती हैं, जिसकी वजह से मसल्स कमजोर, अंगों में सुन्नता और निगलने या सांस लेने में कठिनाई हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------




