मध्यप्रदेश (वीकैंड रिपोर्ट) : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना से संबंधित राज्य की जनता के लिए एक बड़ा एलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 1 जून से धीरे-धीरे अनलॉक होना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि हम अनंतकाल तक बंद नहीं रख सकते, हमें धीरेःधीरे अनलॉक करना होगा। राज्य को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी कि राज्य में संक्रामकता दर घटकर 5% हो गई है और रिकवरी दर लगातार बढ़ रही है अब 90% हो गई है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति अभी काबू में है। उन्होंने आगे कहा कि अनलॉक को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक की जा रही है और जल्द ही अनलॉक का प्लान जनता के सामने रखा जा सकता है। राज्य में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट में काफी कमी देखी गई है। वहीं संक्रमण के नए मामलों में भी कमी देखने को मिल रही है।
मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 4384 नए मामले सामने आए जबकि 79 मरीजों ने अपना दम तोड़ा। इसके अलावा देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2.5 लाख से ज्यादा दैनिक मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 4194 मरीजों ने अपनी जान गंवाई।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------