नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Weather Alert : मई का महीना शुरू हो गया है। इस महीने अत्यधिक गर्मी पड़ने के आसार हैं। भारत के अधिकांश हिस्सों में मई में तापमान के सामान्य से अधिक रहने की संभावना है। बीच-बीच में आंधी-तूफान के चलते गर्मी के पिछले साल के उच्च स्तर तक नहीं पहुंचने का अनुमान है। साथ ही उत्तर भारत में बारिश सामान्य से अधिक रहने की उम्मीद है। अगले 7 दिनों के दौरान रायलसीमा, केरल, माहे, तमिलनाडु, कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, तेलंगाना, पुडुचेरी और कराईकल में गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।
Weather Alert : हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है। आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है। बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल में भी गर्मी पड़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तेज़ गर्मी और लू की स्थिति बनी हुई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कुछ क्षेत्रों में आंधी और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, यह राहत अस्थायी हो सकती है।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------