वायनाड (वीकैंड रिपोर्ट) : Wayanad landslides : केरल के वायनाड में मलबे में दबे पाए जाने के 98 घंटे बाद चार लोग जीवित पाए गए। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। इस हादसे से अब तक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। बचाव अभियान में जुटे बचावकर्मियों को अब तक केवल 195 शव ही मिले हैं। इसके अलावा 105 लोगों के शरीर के अंग मिले, जिससे उनकी मौत की पुष्टि हुई।
Wayanad landslides : बता दें कि सेना, नौसेना और वायुसेना समेत 40 बचाव दल लोगों को बचाने में लगे हुए हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन को प्रभावी बनाने के लिए सर्च एरिया को 6 हिस्सों में बांटा गया है। भारतीय वायुसेना जल्द ही सी-130 विमान को हिंडन एयर बेस से वायनाड ले जाएगी। मिट्टी में फंसे लोगों की निगरानी के लिए एक विशेष ड्रोन प्रणाली और विशेषज्ञों की एक टीम को वायनाड लाया जाएगा। ये ड्रोन मिटटी में फंसे लोगों की खोज के लिए तलाश करेंगे।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------