जालंधर (वीकैंड रिपोर्ट) Dr. Sareen Honoured by Punjab Govt : हंसराज महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को पंजाब सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के सभागार में आयोजित किया गया। यह सम्मान नैक में ए++ ग्रेड लेने व संस्थान के उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रदान किया गया। समारोह में बतौर मुख्यातिथि उच्च शिक्षा व भाषा मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस उपस्थित थे। जीएनडीयू ने एपैक न्यूज के सहयोग से आयोजित इस समारोह में एचएमवी को सर्वश्रेष्ठ सम्मान दिया।
Dr. Sareen Honoured by Punjab Govt : प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन को यह सम्मान शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस तथा जीएनडीयू के उपकुलपति प्रो. जसपाल सिंह संधू द्वारा प्रदान किया गया। डॉ. सरीन ने इसके लिए परमपिता परमात्मा का धन्यवाद किया। उन्होंने डीएवी प्रबंधकत्र्री समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरेक्टर हायर एजुकेशन शिव रमन गौड़, आईएएस (रिटा.) लोकल एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एन.के. सूद व सभी सदस्यों का उनकी निरंतर स्पोर्ट के लिए आभार व्यक्त किया। डॉ. सरीन ने यह अवार्ड एचएमवी के टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ के निरंतर प्रयासों व छात्राओं को समर्पित किया।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------