
नई दिल्ली (वीकैंड रिपोर्ट)- Viral MMS Video : सोशल मीडिया पर एक कथित 19 मिनट 34 सेकंड लंबा MMS वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में एक इंस्टाग्राम कपल को निशाना बनाया गया और दावा किया गया कि उनकी प्राइवेसी लीक हो गई है। वीडियो का पहला हिस्सा वायरल होने के बाद लोग कपल के और वीडियोज़ खोजने में जुट गए।
मीम्स और गलतफहमियां
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई। लेकिन इसी बीच एक अजीब स्थिति बनी – कई यूज़र्स ने गलत लड़की को वीडियो वाली लड़की समझ लिया। इंस्टाग्राम यूज़र ‘sweet_zannat_12374’ इसका शिकार हुईं।

Viral MMS Video : जन्नत का मजेदार जवाब
गलतफहमी दूर करने के लिए जन्नत ने एक मज़ेदार वीडियो पोस्ट किया। लाल कुर्ता और हरे दुपट्टे में नजर आती जन्नत ने मुस्कुराते हुए कहा:
“सबसे पहले मुझे ध्यान से देखो, फिर वीडियो वाली लड़की को। क्या मैं उससे मिलती-जुलती लगती हूँ? बिल्कुल नहीं!”
उन्होंने आगे कहा:
“मेरे कमेंट में 19 मिनट वाली बातें क्यों लिख रहे हो? किसी और का मामला मुझ पर मत डालो। वो लड़की इंग्लिश में बोलती है, और मैंने तो 12th भी मुश्किल से पास किया है। लोग मुझे फ्री में वायरल कर रहे हैं, ठीक है, फॉलोअर्स भी बढ़ रहे हैं!”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया प्रतिक्रिया
जन्नत का यह हल्का-फुल्का वीडियो अब तक 16 मिलियन से ज्यादा व्यूज पा चुका है। यूज़र्स उनकी सहजता और ईमानदारी की खूब तारीफ कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------











