शहडोल (वीकैंड रिपोर्ट) : Unique Way of Treating Wife : मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां टमाटर की वजह से पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी गुस्से में घर छोड़कर अपनी बहन के घर चली गई। पति ने पत्नी को खूब मनाने की कोशिश भी की। फिर टमाटर डालने से नाराज पत्नी को पति ने टमाटर भेंट कर मना लिया है और घर वापस आ गई है।
यह भी पढ़ें : Punjab Floods : पंजाब के ये 14 जिले बाढ़ की चपेट में, 1000 से अधिक गांव पानी में घिरे
Unique Way of Treating Wife : जानिए पूरा मामला
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम बेमहौरि में रहने वाले संजीव कुमार वर्मा एक छोटा सा ढाबा और टिफिन सेंटर चलाते हैं। 12 जुलाई को खाना बनाते समय उन्होंने सब्जी में तीन टमाटर डाल दिए थे, जिसके बाद उनकी पत्नी आरती काफी नाराज हो गई थी और घर छोड़कर अपनी बहन के घर उमरिया चली गई थी। संजीव ने आरती को मनाने और घर छोड़कर जाने से रोकने के लिए कभी टमाटर का उपयोग न करने की कसम भी खाई थी, लेकिन उसके बाद भी आरती ने संजीव की बात नहीं मानी थी और वह अपनी बेटी को लेकर घर छोड़कर चली गई थी। वहीं संजीव ने पत्नी की नाराजगी दूर करने के लिए उसे टमाटर भेंट किए हैं। साथ ही आरती से बिना पूछे कभी भी टमाटर का इस्तेमाल न करने का वादा भी किया है।