प्रयागराज (वीकैंड रिपोर्ट) : Umesh Pal Murder Case : उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस अतीक अहमद (Atique Ahmed) गैंग की रीढ़ तोड़ने में लगी हुई है। इसी कड़ी में अतीक के टूट चुके दफ्तर में कार्रवाई की गई। पुलिस ने छापेमारी करते हुए यहां छिपे कुछ लोगों के साथ ही लाखों रुपये कैश और कुछ हथियार बरामद किए गए हैं। इसमें 4 लाख कीमत की एक ब्रांडेड पिस्टल मिली है। इसका इस्तेमाल अतीक के बेटे असद ने उमेश पाल कांड में किया था।
यह भी पढ़ें : Money Laundering Case : महाठग सुकेश की चिट्ठी, गरीब कैदियों को 5 करोड़ 11 लाख देने की पेशकश
Umesh Pal Murder Case : चकिया मोहल्ले में अतीक अहमद के दफ्तर में छापेमारी के दौरान पिस्टल और तमंचा सहित 10 हथियारों को बरामद किया गया। पता चला है कि इसमें कोल्ट ब्रांड की एक पिस्टल है, जिसकी कीमत 4 लाख रुपये से भी अधिक है। अतीक गैंग में किसी के पास इस पिस्टल का लाइसेंस नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह अतीक अहमद के किसी खास आदमी का पिस्टल है और असद ने इसी से उमेश पाल पर गोली बरसाई थी।
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------