देहरादून (वीकैंड रिपोर्ट)- Trouble in Joshimath : जोशीमठ में रहने वाले लोग आजकल खाैफजदा हैं। खाैफ की वजह है 500 से ज्यादा घरों में दरार पड़ना। जोशीमठ के निवासियों ने मंगलवार को चेतावनी दी थी कि अगर राज्य सरकार ने तत्काल उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू नहीं की तो वे सड़कों पर उतरेंगे। चमोली जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जोशीमठ के उन हिस्सों का दौरा किया जहां मकानों में दरारें आ गई हैं। उन्होंने शहर के धीरे-धीरे डूबने की आशंका के मद्देनजर लोगों को मदद का आश्वासन दिया है।
यह भी पढ़ें : fraud in Call Center : कॉल सेंटर धोखाधड़ी : भारतीय नागरिक को 29 महीने की सजा
भूवैज्ञानिकों, राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ), अग्निशमन सेवा और स्थानीय पुलिस की टीम के साथ चमोली के अपर जिलाधिकारी और पुलिस उपाधीक्षक ने मारवाड़ी, मनोहर बाग और सिंहधार वार्ड में स्थित घरों और भूमि का वहां जाकर निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि संबंधित अधिकारियों को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। टीम ने स्थानीय लोगों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है।
Trouble in Joshimath : इस भूधंसाव को लेकर राज्य की आपदा प्रबंधन अथॉरिटी पहले यह बात कह चुकी है कि घरों में आ रही दरारें शहर की कमजोर बुनियाद के कारण हैं। इन दरारों के बारे में आपदा प्रबंधन अथॉरिटी और जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि कंस्ट्रक्शन, शहर की कैपेसिटी और नदी होने के कारण होने वाला कटाव इन दरारों की मुमकिन वजहों में शामिल हैं।
You can also connect with us on Telegram
-----------------------------------------------------------------
देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए >>>Join WhatsApp Group Join<<< करें। आप हमें >>>Facebook<<< फॉलो कर सकते हैं। लेटेस्ट खबरें देखने के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को भी सबस्क्राइब करें।
-----------------------------------------------------------------